भरतपुर : फाइनेंस कंपनी के बाउंसर दे रहे थे जान से मारने की धमकी तो जहर खाकर खुद ही कर ली आत्महत्या

By: Ankur Thu, 24 June 2021 11:20:51

भरतपुर : फाइनेंस कंपनी के बाउंसर दे रहे थे जान से मारने की धमकी तो जहर खाकर खुद ही कर ली आत्महत्या

शहर के नदिया मोहल्ला में पिछले सप्ताह 15 जून को 34 वर्षीय युवक सुनील गोयल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी जिसमें उसे फाइनेंस कंपनी के बाउंसर द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया था। फाइनेंस कंपनी वालों ने उसे इतना डरा दिया कि 15 जून को सुबह 6 बजे उसने सल्फॉस खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद जब सुनील के कमरे की तलाशी तो एक सुसाइड नोट मिला। इस संबंध में मृत युवक के बड़े भाई ठंडी सड़क निवासी अनूप गोयल की ओर से कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि लॉकडाउन में बाजार बंद होने और मंदी की वजह से वह कर्ज की किस्त समय पर नहीं दे पाया था। लेकिन, फाइनेंस कंपनी की ओर से फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थीं।

जानकारी के अनुसार सुनील गोयल गंगा मंदिर पर मुस्कान मोबाइल के नाम से दुकान करता था। इसलिए उसने किसी प्राइवेट कंपनी से कुछ लोन ले रखा था। लेकिन, लॉकडाउन में दुकानें बंद रहने के कारण कारोबार ज्यादा नहीं चला। इस वजह से वह लोन की 2 किस्तें समय पर नहीं दे पाया था। पिछले कुछ दिन से उसके मोबाइल पर फाइनेंस और अन्य कंपनियों के धमकी भरे कॉल आने लगे थे। सुनील की दुकान पर काम करने वाले नौकर महेश ने भी फाइनेंस कंपनी के फोन और धमकियों के बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : फेसबुक से षड़यंत्र का शिकार हुई 10वीं की छात्रा, दोस्ती कर किया रेप

# CEERI में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, आवेदन करना होगा ऑफलाइन, जानें जरूरी जानकारी

# पहला T20 मुकाबला : इंग्लैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, बटलर बने मैन ऑफ द मैच

# देश में बीते दिन मिले 54,286 नए कोरोना मरीज, 69,130 ठीक हुए और 1323 की मौत हुई; सिर्फ इन 5 राज्यों में एक्टिव केस 50 हजार से ज्यादा

# डेल्टा प्लस वेरिएंट पर कितनी असरदार है वैक्सीन? ICMR-NIV करेंगी जांच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com